प्रधानमंत्री मोदी ने किया कर्तव्य भवन का लोकार्पण, कहा - आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक

Image

प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'कर्तव्य भवन' का लोकार्पण, कहा - आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक
पुनीत संदेश/लाला तिवारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन करते हुए इसे विकसित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह भवन राष्ट्र निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इसे बनाने वाले श्रमिकों की अथक मेहनत और संकल्प शक्ति का देश आज साक्षी बना है।

Image 4

प्रधानमंत्री ने भवन निर्माण में जुटे श्रमयोगियों से संवाद भी किया और इसे ‘अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव’ बताया। उन्होंने कहा, “इन श्रमिक साथियों से संवाद कर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई है। वे इस राष्ट्रीय धरोहर के सच्चे निर्माता हैं।”

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि कर्तव्य भवन के निर्माण में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है। “हमारा देश पर्यावरण-संरक्षण के प्रति संकल्पबद्ध है। आज भवन परिसर में एक पौधा लगाने का भी सुअवसर प्राप्त हुआ,” उन्होंने कहा।

कर्तव्य भवन न केवल प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक बनेगा, बल्कि आधुनिक भारत के बुनियादी ढांचे में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता की दिशा में भी एक प्रेरणास्रोत होगा।

Image 4

Created On: August 07, 2025

Related News

गाजीपुर के बाद मुजफ्फरनगर जेल में हुआ मोबाइल इस्तेमाल होने का खुलासा
गाजीपुर के बाद मुजफ्फरनगर जेल में हुआ मोबाइल इस्तेमाल होने का खुलासा
सपा प्रमुख का गौशालाओं पर बयान भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
सपा प्रमुख का गौशालाओं पर बयान भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, स्वच्छता और आत्मगौरव के अग्रदूत थे:नन्दी
बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, स्वच्छता और आत्मगौरव के अग्रदूत थे:नन्दी
प्रधानमंत्री मोदी ने किया कर्तव्य भवन का लोकार्पण, कहा - आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक
प्रधानमंत्री मोदी ने किया कर्तव्य भवन का लोकार्पण, कहा - आत्मनिर्भर भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक
गृह मंत्री अमित शाह को उनके ऐतिहासिक कार्यकाल पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह को उनके ऐतिहासिक कार्यकाल पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दी बधाई
Ad
‘प्रथम छह माहरू जीवन की आधारशिला’-पोषण पाठशाला से स्टंटिंग उन्मूलन की ओर सार्थक पहल
‘प्रथम छह माहरू जीवन की आधारशिला’-पोषण पाठशाला से स्टंटिंग उन्मूलन की ओर सार्थक पहल