छात्रों द्वारा प्रतियोगिता आयोजित कई विद्यालय के छात्रों ने लिया भाग
पुनीत संदेश
काकोरी।काकोरी ट्रेन एक्शन की 101वीं वर्षगांठ पर जिला अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में जिला स्तरीय भाषण, निबंध, चित्रकला और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूरे जिले से लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। यह सभी छात्र-छात्राएं सरकारी बेसिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों से थे। परिणाम निम्न अनुसार रहे।
भाषण प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में यतिका तथा नजमीन पब्लिक कान्वेंट बरगद तला प्रथम व द्वितीय स्थान पर तथा नैतिक प्राथमिक विद्यालय बेलवा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में वैष्णवी रावत बेसिक विद्यालय भरोसा प्रथम ,अक्षय शुक्ला बाबू त्रिलोकी सिंह द्वितीय तथा शाल्वी मिश्रा हैमिल्टन अकैडमी तृतीय स्थान पर रहे।
सीनियर वर्ग में कुमारी निदा कस्तूरबा कन्या, अजका
फातिमा सेंट बिलाज तथा अवनीश सैनी बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज के प्रथम द्वितीय ,तृतीय, स्थान पर रहे।
निबंध प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में शौर्य प्राथमिक विद्यालय काकोरी 2,परीनिधि रावत एस एम पब्लिक स्कूल, अर्पिता द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय कको री 2 प्रथम, द्वितीय ,और तृतीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर वर्ग में लक्ष्मी राजपूत एस एम पब्लिक स्कूल ,मनीष बेसिक विद्यालय भरोसा, मीनाक्षी यादव डीसेंट कान्वेंट स्कूल प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में अंजलि कश्यप हनुमान प्रसाद रस्तोगी इंटर कॉलेज, वर्तिका रावत राजकीय हाई स्कूल अमेठिया सलेमपुर तथा सोनाली रावत राजकीय हाई स्कूल अमेठिया सलेमपुर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
पोस्टर /चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में नसरा बानो पीएम श्री बेसिक विद्यालय खुशहालगंज ,मिस्टी वर्मा सेंट विलास ,विद्या कुशवाहा एस एम पब्लिक स्कूल प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में सीलम पीएम श्री बेसिक विद्यालय खुशहालगंज, मुबशीरा यू पी एस दशहरी ,आफरीन यूपीएस दशहरी प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में मोहम्मद जियाउद्दीन बी एस एन वी इंटर कॉलेज ,विशेष कुमार बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज तथा अंश बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
गायन प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में दिव्यांशी प्राथमिक विद्यालय काकोरी, इशिका पब्लिक कान्वेंट काकोरी, तथा नूरुल हसन पब्लिक कान्वेंट काकोरी प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में उमेरा खातून यू पी एस महीपत मऊ ,दिव्यांश गुप्ता बाबू त्रिलोकी सिंह तथा नीत तिवारी बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे ।
सीनियर वर्ग में हरि प्रकाश बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी ,सौरभ निर्मल, बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी तथा स्पर्श बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी, प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।
विजई रहे छात्र-छात्राओं को 8 अगस्त को शहीद स्मारक बाज नगर में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार जी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे तथा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन योगी आदित्यनाथ जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के आयोजन में राज्य संग्रहालय लखनऊ की सहायक निदेशक मीनाक्षी खेमका जी के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पोस्टर प्रतियोगिता के लिए कलर, शीट तथा नाश्ता भी बंटवाया।प्रधानाचार्य डॉक्टर राजकुमार सिंह ने सभी आए हुए शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Created On: August 07, 2025