साउथ सिटी पिपरौली की सड़क बनी कूड़ाघर, नगर निगम बेपरवाह
पुनीत संदेश/विजय श्रीवास्तव
लखनऊ । साउथ सिटी पिपरौली क्षेत्र की एक प्रमुख सड़क को कूड़ाघर बना दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। कूड़ा और गोबर की गंदगी से उत्पन्न दुर्गंध ने लोगों का घर के बाहर बैठना तक दूभर कर दिया है। क्षेत्र में गंदगी जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हैरानी की बात यह है कि कूड़े के इस ढेर से मात्र सौ मीटर की दूरी पर नगर निगम का कार्यालय केंद्र स्थित है, जो शहीद पथ के पास मौजूद है। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आंख मूंदे बैठे हैं, जिससे लोगों में नाराजगी और रोष व्याप्त है।
डा अजय कुमार सिंह वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता ने उचित कार्यवाही की मांग की है ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचा जा सके।
बीजेपी नेता इंजीनियर अमरपाल सिंहराठौर ने कहा कर्मियों की लापरवाही शहर को भारी पड़ रही है।
दिलीप सिंह ने कहा ज्यों ज्यों स्वच्छता अभियान का इलाज किये जाने की बात कही जा रही त्यों त्यों गंदगी का मर्ज बढ़ता जा रहा है।
Created On: June 16, 2025