कृषि मंत्री एवं प्रभारी मंत्री बहराइच सूर्य प्रताप शाही ने बहराइच मे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
अधिकारियों संग की बैठक, खाद्यान्न किट वितरित, उर्वरक बिक्री केन्द्र का भी किया भ्रमण
पुनीत संदेश/लवकुश अवस्थी
बहराइच/लखनऊ, 07 अगस्त 2025
बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा के लिए बहराइच दौरे पर आए प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री तथा जनपद बहराइच के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को बहराइच जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, प्रभावितों को खाद्यान्न किट वितरित की और जिला अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम घाघराघाट स्थित केन्द्रीय जल आयोग के गेज स्टेशन का निरीक्षण कर अधीक्षण अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा से नदियों के जलस्तर, प्रवाह और डिस्चार्ज की जानकारी ली। इसके उपरांत घाघराघाट स्थित बाढ़ चौकी व चिकित्सा शिविर का भी निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री शाही ने ग्रामवासियों से संवाद करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी संबंधित जिलों में त्वरित राहत कार्यों के निर्देश दिए हैं और स्वयं स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
तहसील महसी अंतर्गत ग्राम पूरे सीताराम स्थित बाढ़ शरणालय में प्रभारी मंत्री ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारियों के साथ कटान प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट वितरित किए। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, संपर्क मार्गों की मरम्मत एवं दवाओं की उपलब्धता के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने बाढ़ राहत कार्यों, 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम एवं उर्वरक वितरण व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बाढ़ चौकियों एवं राहत शिविरों पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी आवश्यक लॉजिस्टिक के साथ मुस्तैद रहें तथा राहत सामग्री का वितरण जनप्रतिनिधियों की निगरानी में हो।
सीएमओ को मोबाइल चिकित्सा दलों की संख्या बढ़ाने, एण्टी रेबीज़ व जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा सीएचसी-पीएचसी में पर्याप्त स्टाफ व दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अभियंता को तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कटान-निरोधक परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रयास करने को कहा गया।
उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन को गोदामों का सत्यापन कराने, कृषकों से फीडबैक लेने और ओवररेटिंग, टैगिंग तथा जमाखोरी पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।
जनपद भ्रमण के क्रम में प्रभारी मंत्री ने विकास खण्ड तजवापुर के ललईबाग स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड उर्वरक बिक्री केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कृषकों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और पूर्व में उर्वरक प्राप्त करने वाले कृषकों से मोबाइल पर संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि किसानों को पारदर्शी तरीके से और शासन की मंशा के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध कराएं।
बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने आभार ज्ञापित किया एवं मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने बैठक का संचालन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विधायकगण, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Created On: August 08, 2025